दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है लेकिन हर रोज सामने आने वाले आंकड़ों की संख्या कम होने लगी है। इस महामारी के आंकड़े पिछले 5 दिनों से 70000 से कम आ रहे हैं। जानकारों के द्वारा यह चेतावनी जारी की गई है कि अक्टूबर तक देशभर में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ सकती है। देशभर में ब्लैक फंगस के अलावा येलो, व्हाइट, ओर ग्रीन फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। कल से देश भर में 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोनावायरस के 60,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं।1576 लोगों ने अपनी जान गवाई है। केरल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरी लहर केवल अभी थमी है यह संकट अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। इस महामारी से बचने के लिए सबसे प्रभावी उपाय केवल वैक्सीनेशन ही है। 7000 टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं और यह आशा है कि कल 10 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।