Skip to content

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 100 से कम मामले आए सामने

दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरे लहर देश में भले ही धीमी पड़ रही हो लेकिन अभी तक कोरोनावायरस का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की मौजूदगी मध्य प्रदेश के अलावा अब महाराष्ट्र में भी पाई गई है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। देश में 21 जून के दिन कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

21 जून के दिन 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हर राज्य में 18+ को वैक्सीन लगने शुरू होगी। अब कोविन ऐप पर स्लॉट बुक कराने की जरूरत नहीं होगी। कोरोनावायरस के दैनिक मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 100 से कम मामले सामने आए है। दैनिक मामलों में कमी के कारण कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है हालांकि अभी भी कुछ राज्य मे लॉकडाउन की सख्ती जारी है।