गाजीपुर(सुहवल)। करीब आठ माह बाद यात्रियों की मांग व कोरोना की रफ्तार कम होते ही परिवहन विभाग ने जनसुविधाओं को देखते हुए ताडीघाट बारा नेश्नल हाई-वे( 124 सी) पर एकमात्र रोडवेज बस का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है ,जो यह रोडवेज प्रतिदिन बारा से गाजीपुर डिपो होते हुए वाराणसी के लिए चला करेगी। विभाग के इस निर्णय से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
मालूम हो कि इसका संचालन बीते शुक्रवार से कर दिया गया है ,यात्रियों ने बताया कि इसके संचालन शुरू होने से प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों को सहुलियतें होगी। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने मागं किया कि बस का दिन में कई बार संचालन कराया जाए ताकि व्यापारियों लोगों को सहुलियतें हो सकें। इसके अलावा विभाग ने वीरभानपुर तथा वीरपुर मार्गों पर भी परिवहन शाखा की बसों का संचालन शुरू कर दिया है , जिसके कारण यात्री सुकुन महसूस कर रहे है।