गाजीपुर(सुहवल)। जलनिगम के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए भूमिगत पाइपलाइन बिछाए जाने के लिए सुहवल गाँव के पास ताडीघाट बारा नेश्नल हाई-वे किनारे खोदकर छोडे गये गड्ढे हादसे की आशंका को दावत दे रहे है ।
वहीं दूसरी तरफ जलनिगम के द्वारा नेश्नल हाई-वे डिविजन के अधिकारियों से इस बाबत कोई अधिकृत अनुमति न लिए जाने से उक्त मार्ग के भी क्षतिग्रस्त होने की संम्भावना है । लोगों ने मांग किया कि जल्द पाइपलाइन डाल इन गड्ढो को समतल किया जाए ताकि लोग दिन रात्रि सुरक्षित आवागमन को लेकर सहुलियतें महसूस कर सकें । लोगो ने जिस तरह से यह लापरवाही बढ़ती जा रही है वो कभी भी बड़े दुर्घटना का सबब बन सकती है बताया कि रात्रि को कई साइकिल में बाइक सवार राहगीर गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरने से बाल-बाल बचे जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
कई दिनों से जाने के लिए जेसीबी मशीन के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जा रहा है रानी को लेकर संबंधित विभाग भीतर से उदासीन बना हुआ है यही नहीं लोगों ने बताया कि हाईवे किनारे दूरी पर जिस तरह से जेसीबी के जरिए गड्ढा खुदाई का काम चल रहा है व निर्मित हाईवे को भी क्षति पहुंचा सकता है इसको लेकर राजमार्ग विभाग भी पूरी तरह से आंखें मूंदे हुए हैं कि अगर जल्द गड्ढों की भराई नहीं की गई तो लोग खुद गड्ढों को समतल करने का काम करेगें साथ ही कोई इसके चलते अगर सड़क हादसा होता है तो संबंधित जिम्मेदारी की पूरी जिम्मेदारी होगी ।इस बाबत जलनिगम के ए ई सी बी यादव ने बताया कि मौके संम्बन्धित को भेंज इसे तुरंत दुरूस्त कराया जायेगा ।इसी मामलें में नेश्नल हाई-वे वाराणसी डिविजन के अधिशाषी अभियंता ए के से जानकारी लेने पर बताया कि जलनिगम के द्वारा विभाग के तरफ से ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई है बताया कि अगर हाई-वे क्षतिग्रस्त होता है तो इसकी जिम्मेदारी जलनिगम की होगी ।