Skip to content

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 80 करोड़ देशवासियों को किया गया लाभान्वित, प्रधानमंत्री ने गरीबों के प्रति जताई सम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की लगभग 80 करोड़ आबादी को इस कोरोना महामारी के दौर में मुफ्त राशन देने का ऐलान किया गया था उसकी समयावधि 2021 के नवंबर माह तक कर दी गई है। बुधवार के दिन हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मुफ्त राशन की समयावधि को 5 महीने अर्थात जुलाई से नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है।

इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई पिछले महीने देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया था । गरीब वर्ग के लोग फ्री राशन योजना का दीपावली के पावन पर्व तक फायदा उठा सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। महामारी के इस दौर में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है। मतलब नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे पहले भी अप्रैल माह में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मई और जून महीने में प्रदान करने का ऐलान किया था। इसके तहत गरीबों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का प्रस्ताव जारी किया गया। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिला है। कोरोना महामारी के चलते देश के कई राज्यों में अप्रैल में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। दफ्तरों और कारखानों को बंद कर दिया गया था। ऐसे में गरीब जनता पर एक बार फिर कोरोना काल में रोजगार का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप, भारत सरकार ने पिछले वर्ष की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की तरह ही 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।