Skip to content

कोटे कि दुकान का आवंटन हेतु खुली बैठक का किया गया आयोजन

जमानिया। विकास खण्ड के नवसृजित ग्राम सभा रघुनाथपुर में शुक्रवार को कोटे कि दुकान का आवंटन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजेश यादव के पक्ष में प्रस्ताव पारित हुआ।ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने नवसृजित ग्राम पंचायतों में खाली पड़े सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन का निर्देश दिया है। जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुकर्रर दिन शुक्रवार को आयोजित खुली बैठक खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शुरू हुई और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रही। खंड विकास अधिकारी ने कोरम को पूरा करने के लिए कोटे की दुकान के लिए प्रस्ताव मांगा। जिसमें गांव के दो लोग राजेश यादव एवं उमेश बिन्द का नाम प्रस्तावित किया गया।

जिस पर मौजूद ग्रामीणों से हाथ उठा कर दोनों के पक्ष में वोटिंग कराई गई। जिसमें राजेश यादव के पक्ष में प्रस्ताव पारित हुआ। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हरिनरायण ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में आयोजित खुली बैठक में राजेश यादव के नाम का प्रस्ताव पास हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोटे की दुकान का आवंटन हो जाने से गांव के लोगों को गांव में ही राशन मिलने लगेगा। जिससे ग्रामीणों को सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर कोतवाल रवीन्द्र भुषण मौर्य‚ एडीओ पंचायत अरुण कुमार दूबे‚ सचिव बृजनाथ तिवारी‚ सुजीत सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।