Skip to content

छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी !समाज कल्याण विभाग द्वारा इच्छुक एवं लगनशील छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मंडल स्तर पर नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है

गाजीपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी सभी संवर्गाे के छात्र छात्राओं को विभिन प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा
मण्डल स्तर पर निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रारम्भ की गयी है।

जिसमें प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा कोचिंग क्लास में अध्यापन के साथ- साथ छात्र/छात्राओं को आनलाइन अध्यापन की सुविधा प्रदान की जानी है। छात्र/ छात्राओं को निम्नलिखित क्षेत्रों में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जानी, संघ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित आई.ए.एस. एवं पी.सी.एस. की प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार, अधिनस्त सेवा चयन आयोग/ अन्य भर्ती बोर्ड/ संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षायें आदि, जे.ई.ई. ( मेंस ) एवं नीट की परीक्षायें, एन.डी.ए., सी.डी.एस., अन्य सैन्य सेवायें, अर्द्धसैनिक / केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी , बैंकिंग पी0ओ0/एस.एस.सी/बी.एड/टी.ई.टी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाये आदि। इच्छुक छात्र/छात्राये आनलाइन वेबसाइट http:/abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते है। शिक्षण संस्थान का नाम- राजकीय संत रविदास, आई.ए.एस./ पी.सी.एस. पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान, बड़ालालपुर , वाराणसी।