Skip to content

उप कृषि भवन गाजीपुर के मीटिंग हॉल में संयोजित की गई बैठक, लिए गए कई बड़े फैसले

गाजीपुर 28 जून 2021, उप कृषि निदेशक, गाजीपुर द्वारा दिनांक 26.06.2021
दिन शनिवार को उप कृषि भवन गाजीपुर के मीटिंग हाल में बैठक आहूत की गयी,
जिसमें दिनांक 01.07.2021 से दिनांक 31.07.2021 तक चलने वाले
जे०ई०/ए0इ०एस० विशेष संचारी रोग को अभियान के रूप में मनाने का निर्णय
लिया गया । इस दौरान जे०ई०/ए0इ0एस संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत जनपद
स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उप कृषि निदेशक, गाजीपुर अतीन्द्र सिंह द्वारा जे0ई0/ए0इ0एस 0 संचारी रोग अभियान द्वारा होने वाली
बिमारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी ।दिनांक 01.07.2021 से दिनांक 31.07.2021 तक चलने वाली जे0ई0/ए0इ0एस0 संचारी रोग को अभियान के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें विशेष संचारी रोग अभियान 2021 के अन्तर्गत
कृषि विभाग द्वारा जनसहभागिता के माध्यम से क्षेत्रिय कर्मचारियों एवं जन सामान्य का सहयोग लेकर प्रचार – प्रसार और इससे होने वाली हानियों तथा मानवीय जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से जन समुदाय को अवगत कराते हुए आवासीय घरों एवं उनके आस-पास चूहा एवं छछंूदर नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा।

चूकि संचारी रोगों के प्रसार के लिए अन्य कारकों के साथ- साथ चूहा एवं छछूंदर का प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है। उप कृषि निदेशक, अतीन्द्र सिंह ने बताया कि जे०ई०/ए0इ0एस0 संचारी रोग अभियान कार्यक्रम जिले के प्रत्येक राजस्व गावों में चलाया जायेगा । प्रशिक्षण में जनपद के
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर गाजीपुर सचिन कुमार मिश्रा, प्रभारी वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप -ए राजीव कुमार एवं संतोष कुमार पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी ( कृ०र०), आशुतोष कुमार पाण्डेय प्राविधिक सहायक
ग्रुप- सी आदि उपस्थित रहे ।