दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर देशभर में थमने लगी है। तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। इस महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार कोविड टीकाकरण अभियान बहुत ही तेजी से चला रही है। वैक्सीन की किल्लत होने के कारण टीकाकरण की गति एक बार फिर धीमी होती नजर आ रही है।
टीकों का स्टॉक कम होने के कारण महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन को रोकना पड़ा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोनावायरस के 48,786 नए मामले सामने आए हैं वही 991 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बुधवार की अपेक्षा संक्रमण के मामले और कोविड से जान गवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखा गया है।