जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर गांव के पास से बुधवार की शाम करीब 3 बजे तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके निशानदेही पर पुलिस ने सात मोटरसाइकिल बरामद की। स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बिहार भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम धनंजय बिन्द उर्फ धनवान निवासी गोरवा मोहल्ला‚ मोहन बिन्द निवासी बुद्धीपुर मोहल्ला‚ लक्ष्मण निवासी राजपुर मोहल्ला बताया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त धनंजय बिन्द एवं लक्ष्मण द्वारा कस्बा स्थित मस्जिद में ताला तोडकर दान पेटिका चोरी की थी। जिसे भी बरामद किया गया है।
उसमें रखा 1488 रुपये को भी इन अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया गया है। बताया कि पकड़े गये सभी अभियुक्त जमानियां कस्बा के विभिन्न्न मोहल्लों के रहने वाले है। जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन लोगों के विरूद्ध अपराधी अपराध दर्ज है। जिसकी छानबीन की जा रही है। पकड़े गये चोरों के निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल में होंडा सिडी ड्रीम‚ हीरो सुपर स्पलेंडर‚ टीवीएस अपाची‚ टीवीएस प्लेटीना‚ पैशन प्रो‚ स्पैलेंडर प्लस के साथ एक बिना नंबर की वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य‚ चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय‚ हे.का. सुजीत कुमार सिंह‚ हे.का बालेन्द्र कुमार‚ हे.का. राजेश कुमार सिंह‚ का. रत्नेश कुमार‚ का. क्रांति सिह पटेल‚ का. आनन्द राही‚ कां रवि कुमार‚ कां विनोद भारती आदि शामिल रहे।