गाजीपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का उद्घाटन 01.07.2021 को प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय गोराबाजार से जिलाधिकारी की उपस्थिति मे सदर विधायक संगीता बलवंत एवं नगर पालिका अध्यक्ष गाजीपुर सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से आशा आंगनबाडी रैली, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थित आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में समन्वय विभागो के अधिकारियों को जन जागरूकता हेतु शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर संगीता बलवंत ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग यहां संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो जनपद में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक चलेगा के द्वितीय चरण का शुभारम्भ करने के लिए उपस्थित हुए है। इस के साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि यह पहला कार्यक्रम नही है। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है। क्यो कि बार-बार कोई भी बात जनता के सम्मुख बतायी जाती है तो बात जनता को सही समझ में आती है। इस हेतु इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एंव अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बिमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा जिससे संचारी रोगो से लोगो को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होने साफ-सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण जो 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक तथा दस्तक अभियान जो 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक जनपद में चलाया जायेगा। ऐसे में जे0ई0, ए0ई0एस0 तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगो के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई न बरती जाये। उन्होने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां, कालाजार, डायरिया आदि संचारी रोगो से जुडे़ आशंकाओ को देखते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनायेगे तथा बनाये गये माइक्रोप्लान के तहत अपने-अपने कार्याे को मूर्त रूप प्रदान करेगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एंव उसके साथ अन्य विभागो के द्वारा समन्वय स्थापित कर गॉव-गॉव मे लोगो को बिमारियों के बारे मे जागरूक किया जायगा और उन्हे दवाएॅ मुहैया करायी जायेगी तथा अन्य रोगो से ग्रसित जरूरतमंदो को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में नगर पालिका एंव नगर पंचायत विभाग द्वारा साफ सफाई,सैनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियो/नालो की सफाई, हैण्ड पंपो का चिन्हिकरण, झाड़ियो की कटाई, पशुओ एवं सुअर बाड़े के स्थानो पर साफ-सफाई एंव कीटनाशक दवाओ का छि़ड़काव किया जायेगा। स्वच्छता, सैनिटाईजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम जनपद मे संचालित रहेगा तथा शनिवार एंव रविवार को साप्ताहिक लाकडाउन में साफ-सफाई एंव सैनिटाईजेशन के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान में निगरानी समिति अपने-अपने क्षेत्रो की आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई जारी है। इसलिए स्वयं तथा अपने बच्चो का भी टीकाकरण करवाते हुए लोगो भी टीकाकरण हेतु जागरूक करे।
अध्यक्ष नगर पलिका परिषद श्रीमती सरिता अग्रवाल में कहा कि स्वच्छता प्रत्येक जनमानस के लिए बेहद आवश्यक है। इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हमारी आशा, आगनवाड़ी बहने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के प्रत्येक परिवारो मे जाकर उन्हे जागरूक करेगीे तथा उनके स्वास्थ की जानकारी लेते हुए रोग से ग्रसित लोगों को दवाए उपलब्ध कराते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हे अस्पताल मे भी भर्ती करायेगी। इसअवसर पर समस्त समन्वयक विभाग के अधिकारी, आशा, आगड़वाडी कार्यकत्रि, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिंन्हा ने कियां ।