Skip to content

बीएलओ के साथ की गई बैठक, दिए गए आवश्यक निर्देश

जमानियां। तहसील सभागार में शनिवार को बीएलओ (बूथ लेबिल अफसर) के साथ बैठक की गई। जिसमें मतदाताओं के नाम बढ़ाने एवं बोगस नाम मतदाता सूची से हटाने संबंधित निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग कार्यक्रम को गंभीरता से लें और युवा मतदाताओं के नाम बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें।एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची को दुरुस्त करने के कार्य में लग जाएं। ऐसे युवा जो 18 या 19 आयु पूरी कर चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाया जाए। महिलाओं पर विशेष फोकस रहे। जिनके नाम पहले से सूची में नहीं है अथवा अभी 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उनको नाम सूची में जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

जिन मतदाताओं के नाम दो जगह पर हैं, उनमें एक नाम काटा जाए। ऐसे लोग जो दूसरी जगह पर जाकर रहने लगे हैं, उनके नाम को स्थानांतिरत करा दिया जाए। सूची को अवलोकन गंभीरता पूर्वक करें, किसी मतदाता की मृत हो चुकी है, उनके नाम को भी हटा दिया जाए। एक सप्ताह में सूची ठीक करके इसकी जानकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। वही तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि मतदान में मत प्रतिशत बढ़ाने में इन युवा मतदाताओं का विषेश योगदान रहता है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर‚ राहुल कुमार‚ प्रवीण कुमार राय‚ रामभजन‚ नितेश यादव‚ विजय कुमार आदि सहित बीएओ‚ सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।