जमानिया। विकास खंड के किशुनीपुर जोगियामार गांव में ग्राम प्रधान पति वैंकटेश पांडेय व प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा के साथ सचिव मनोज यादव ने रविवार को मनरेगा कर्मियों के साथ 150 पौधों को गांव के विभिन्न हिस्सों में लगया।
इस दौरान ग्राम प्रधान पति वेंकटेश पांडेय ने कहा कि हरियाली ही जीवन है स्वस्थ और निरोग रहने के लिये पूरे भारत को हरा भरा रखना होगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि एक पुत्र के सापेक्ष 10 पेड़ लगाना होगा। तब जा कर प्रकृति में पुनः संतुलन स्थापित किया जा सकता है। जो जितना प्रकृति के करीब रहेगा उतना ही शक्तिशाली व स्वस्थ होगा। पौधरोपण में मुख्य रूप से मुन्ना राम‚ सीताराम‚ बुद्ध नाथ‚ गुड्डू‚ कालू‚ विजय‚ हीरा सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी मौजूद रहे।