Skip to content

तहसील प्रांगण में किया गया पौधारोपण

जमानियां। तहसील प्रांगण में रविवार को उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। जिसमें सिसम‚ अजून‚ अशोक आदि के पौधे शामिल रहे। रविवार की सुबह उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं तहसीलदार घनश्याम ने तहसील के ऑफिस स्टाफ के साथ सड़क के एक ओर पौधे लगाये। उन्होंने इसके चारों तरफ ट्री गार्ड भी लगाने का निर्देश दिया। वही जब तक ट्री गार्ड नहीं आता है।

इसे बचाने के लिए ईटों से घेराबंदी की गई ताकि छुट्टा आवारा पशु इन पौधों को नुकसान न पहुंचा सकें। वही तहसीलदार घनश्याम ने इन पौधों में पानी देने एवं इसके रख रखाव का ध्यान रखने के लिए एक कर्मचारी की तैनाती भी की गई है। ताकि रोपे गये सभी पौधों को बचाया जा सके। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर‚ कानूनगो प्रदीप कुमार‚ उदय कुमार‚ पन्ना यादव‚ राजेश कुमार‚ रामदेव‚ राम चंदर‚ माया सिंह आदि मौजूद रहे।