Skip to content

सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आमने-सामने

जमानियां। विकास खंड में गुरुवार को प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद पर दो नामांकन हुआ। जिसकी जांच 3 बजे के बाद की गयी और दोनों पर्चे वैध पाए गये। विकास खंड में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा तिवारी एवं सपा प्रत्याशी मनीषा उर्फ मंशा कुशवाहा के बीच सीधी टक्कर है। दो प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है। सुबह से ही विकास खंड के पास गहमागहमी रही। एक ओर सादे तरीके से निर्दलीय प्रत्याशी पांच लोगों के साथ नामांकन केंद्र पहुंची और अपना नामांकन किया। वही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ नामांकन के लिए पार्टी कार्यालय से निकली।

पुलिस ने सभी को विकास खंड तिराहा के पास रोक दिया और सिर्फ पांच लोगों को अंदर जाने की इजाजत दी गयी। उन्होनें भी दो प्रतियों में अपना नामांकन एआरओं को सौंपा। इस संबंध में एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पर्चे वैध पाये गये है और शुक्रवार को पर्चा वापसी है। यदि कोई पर्चा वापस नहीं लेता है तो शनिवार को मतदान होगा।