जमानियाँ स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव के बाद करीब 3 बजे मतगणना हुई। मतगणना सम्पन्न होने के बाद भी विजयी प्रत्याशी की घोषणा न होने पर सपा कार्यकर्ता ब्लाक तिराहा पर पहुंच गये तो निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक भी पहुँच गये। दोनों ही पक्ष अपने आप को विजेता मान रहा था। जल्द जीत की घोषणा करने की कार्यकर्ता मांग करने लगे। काफी देर होने की सूचना सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को दी।
सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री करीब 4:20 बजे ब्लाक तिराहा पर पहुँच गये। पूर्व मंत्री के आते ही सपा कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ हो गयी तथा कार्यकर्ता नारा लगाने लगे। भारी भीड़ को देख सीओ हितेन्द्र कृष्ण 4:50 बजे पुलिस बैरेकेटिंग के पास पहुँचकर सपा उम्मीदवार मनीषा कुशवाहा के जीत की घोषणा किये। घोषणा के बाद सपा कार्यकत्ताओं में जोश आ गया तथा नारा लगाने लगे। पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और जीत की बधाई दी।