Skip to content

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान

जमानियाँ स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
ब्लाक तिराहा पर पुलिस ने वैरेकेटिंग कर सभी का प्रवेश वर्जित कर दिया तथा सिर्फ मतदाताओं को प्रवेश दिया गया। मतदान पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ तथा मध्याह्न 3 बजे तक चला। पुलिस बैरेकेटिंग के पास स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एक-एक मतदाता का तापमान चेक करने के बाद पुलिस द्वारा गहनता से जॉच कर मतदान केन्द्र में जाने की अनुमति दी जाती थी।

ज्ञात हो कि ब्लाक क्षेत्र में 131 क्षेत्र पंचायत सदस्य है जिसमें एक की मृत्यु हो गई है। कुल 130 मतदाताओं में से 129 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पाण्डेय मोड़ व दरौली तिराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा दरौली तिराहा से लेकर पाण्डेय मोड़ तक लगातार पुलिस व प्रशासन चक्रमण करती रही। इधर-उधर बैठे समर्थको को पुलिस खदेड़ती रही ताकि अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इस दौरान तहसीलदार घनश्याम, क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण साहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।