जमानियाँ स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर हो रहे प्रमुख क्षेत्र पंचायत के मतदान के दौरान पाण्डेय मोड़ पर सपा कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकत्ताओं के बीच तीखी नोक झोक हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने काफी समझाबुझा कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान पाण्डेय मोड़ पर सपा समर्थित उम्मीदवार मनीषा कुशवाहा के समर्थक व निर्दल प्रत्याशी पूजा तिवारी के समर्थक मौजूद थे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पाण्डेय मोड़ के पास एक कार्यकर्ता के आवास पर मौजूद थे।
निर्दल प्रत्याशी के पक्ष में भाजपा विधायक प्रतिनिधि परिक्षित सिंह के पहुँचते ही भाजपा कार्यकर्त्ता उत्साहित हो गये ब्लाक मुख्यालय की तरफ जाने लगे जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ व सपा कार्यकर्ताओ में नोक झोक शुरु हो गई। सूचना पर सीओ पुलिस बल के साथ पहुँचे और मामला का शांत कराया। विधायक प्रतिनिधि भी यूनियन बैक के पास एक आवास में कैम्प करने लगे। तहसीलदार घनश्याम व सीओ हितेन्द्र कृष्ण के निवेदन के बाद करीब 2 बजे पूर्व मंत्री व विधायक प्रतिनिधि गये। तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।