जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाये जा रहे कोविड–19 टिकाकरण में वृद्ध के लिए अलग को कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसको लेकर प्रमुखता से खबर छापी गई। जिसका असर हुआ और वृद्ध के लिए अलग से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर दी गयी। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो स्थान ओपीडी कक्ष एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कार्यालय में वैक्सीन लगाई जा रही थी। दोनों जगहों पर युवाओं को वैक्सीन लग रही थी। जिससे वृद्धों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा था और कई वृद्ध बिना वैक्सीन लगाये ही लौट गये।
इस खबर काे प्रमुखता से छापा गया और इसका असर हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार से युवाओं का ओपीडी में तथा बुजुर्ग का प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र प्रभारी के कार्यालय में वैक्सीन लगाई गयी। हांलाकि कि मंगलवार को भी लोग परेशान ही रहे। दरअसल मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य करीब 11 बजे से शुरू हुआ और इसकी वजह देर से वैक्सीन की उपलब्धता बताई गई। संबंध में प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अभिषेक ने बताया कि बुजुर्गो के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है। आज वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से कुछ देर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ जिस कारण से थोड़ी परेशानी हुई है।