Skip to content

संदिग्ध अवस्था में 23 वर्षीय युवक की मौत

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जमानिया रेलवे स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया मोहल्ला के पास देर शाम करीब 10 बजे एक युवक अर्ध अचेत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन उसकी तब तक मौत हो गई थी। हद तो तब हो गई जब मृत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया मोहल्ले में अजीत अर्ध अचेत अवस्था में नाली के पास मिला। जिस पर आस पास के लोगों कि नजर पड़ी तो भीड़ लग गई और लोगों ने उसे सड़क पर लेटाया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना देने के लिए प्रयास करने लगे लेकिन घंटा बीतने के बाद भी फोन नहीं लगा। इस दौरान युवक उल्टी करता रहा और मुंह से झाग निकलता रहा।

जिसके बाद परेशान लोगों ने 112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अर्ध अचेत अवस्था में उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। इस दौरान वह उल्टी करता रहा। डॉक्टर रुद्रकांत सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया लेकिन लिख कर नहीं दिया गया है। क्योकि यह कार्य प्रभारी चिकित्सक का होता है। वही फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने बताया कि जब तक डॉक्टर लिख कर नहीं देगा तब तक किसी को मृत घोषित नहीं किया जा सकता है। जिस कारण से युवक को एंबुलेंस से गाजीपुर रेफर किया गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृत युवक अजीत यादव क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव का रहने वाला है और पेशे से जेसीबी ड्राइवर है। वो अपने घर से लखनऊ जाने के लिए निकला था। जो अर्ध अचेत अवस्था में स्टेशन बाजार के पटखौलिया मोहल्ले के पास मिला था। उसके पास से एक बैग मिला है ओर पर्स मिला है। बैग में कुछ कपड़े है और पर्स पूरी तरह से खाली है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।