ज़मानियां। क्षेत्र के ग्राम पचोखर स्थित कंपोजिट विद्यालय का शनिवार को खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव ने निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने का दिशा निर्देश दिये। इस दौरान विद्यालय में हड़कंप मचा रहा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने विद्यालय के रजिस्टर‚ साफ सफाई‚ शौचालय आदि का निरीक्षण किया और कहा कि विद्यालय में गंदगी नहीं होनी चाहिए। दीवार के कोनो में झाला आदि साफ रखने का निर्देश दिया। वही उन्होंने पौधरोपण के लिए रखे पौधे को देख उन्होंने तत्काल पौधों को परिसर में रोपने का निर्देश दिया और स्वम भी एक पौधा लेकर परिसर की ओर चल दिये। जिसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया।
और कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर पौधरोपण करने के साथ ही संरक्षण भी करना होगा। ताकि आने वाला भविष्य सुखमय व हितकारी हो सके। प्रत्येक अध्यापक अपने – अपने विद्यालय में पौधे लगाए एवं उसकी सुरक्षा भी करें साथ ही उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य को मानक के अनुसार शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार तिवारी, मनीष राम, पंकज, प्रमोद तिवारी, राकेश, श्रीकृष्ण ,सवरू राम, विपिन बिहारी, गोरख, जयशंकर, हरद्वार, एसएमसी अध्यक्ष बृजेश सिंह आदि शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।