गहमर। भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान एवं रेल पुनः ठहराव समिति के तत्वावधान में 18 जुलाई 2021 से रेलवे स्टेशन पार्किंग में चल रहे धरना के 8वें दिन भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मारकंडे सिंह ने पुलिस कार्यवाही के विरोध में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया।
इस संबंध में उन्होंने ने कहा कि कोरोना को आधार बना कर हमारे रेलवे स्टेशन से 8 ट्रेनों का ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन से खत्म कर दिया गया है, इस लिए हम धरने पर बैठे हैं और 26 जुलाई को हाबड़ा-दिल्ली रेल मुख्य मार्ग जाम करेगें।
हमारे जाम को असफल बनाने के लिए शासन व प्रशासन के लोग हमारे कार्यकर्तायों पर दबाब बनाने के लिए उन्हें विभिन्न धाराओं में पावंद कर उन्हे डरा-धमा रहे हैं। हम उनकी इस कार्यवाही का विरोध करते हैं। हम शांतिपूर्वक अपनी बात रेल मंत्रालय पर दबाब देने के लिए बैठे हैं और रेल जाम करेगें। इस अवसर पर रेल पुनः ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, संचालक सुधीर सिंह, प्रशासक हरे राम सिंह, भूतपूर्व सेवा संस्थान के महामंत्री शिवानंद सिंह, रेल पुनः ठहराव समिति कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह, संजय सिंह, कुनाल सिंह, शशि सिंह झुन्नु, सुरेन्द्र सिंह, पंकज उपाध्याय, अजीत सिंह बुल्लु, कवि हमेन्त उपाध्याय, कामदेव सिंह इत्यादि मौजूद रहे।