Skip to content

तहसील सभागार में किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन

जमानियां। स्वामित्व योजना के तहत मंगलवार को तहसील सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने लेखपालों से स्वामित्व योजना के तहत चल रहे सर्वे के कार्य की प्रगति को जाना और कार्य कि धीमी गति को देखते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आगामी दो दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि कार्य पूर्ण नहीं होती है तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि यह सरकार कि महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसकी मॉनिटरिंग हो रही है और लापरवाही कि कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा कि चिरागी मौजे में ही सर्वे का कार्य चल रहा है। क्षेत्र के आबादी क्षेत्र, बसावट व उसके समीप के इलाके का सर्वे कर नक्शा बनाने का कार्य किया जा रहा है। संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है। इससे मालिकाना हक मिलेगा और जिस प्रकार खेत की खतौनी मिलती है वैसे ही घर की घरौनी मिलेगी। जिससे ऋण आदि लेने में सुविधा मिलेगी। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही है। इस अवसर पर कानूनगो इंद्र प्रताप‚ कानूनगो प्रदीप‚ काननूगाें अशोक‚ त्रिभुवन‚ रितुराज उपाध्याय‚ विकास सिंह‚ अजीत पाण्डेय‚ विनय दूबे‚ विनय पाण्डेय‚ विजय कुमार‚ नितिश यादव‚ राज कुमार पासवान‚ मृत्युंजय आदि लेखपाल मौजूद रहे।