जमानिया। नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गंगा तटों पर बुधवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उत्तर वाहिना मां गंगा के तट पर उमड़ पड़ी। गांगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे कस्बा बाजार में जाम लग गया। भीषण जाम से बाजार में खरीददारी करने आये लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
क्षेत्र के सैकड़ों लोग गंगा घाट पर पितृ विसर्जन अमावस्या पर गंगा तट पर पहुंचे। सर मुंडवा कर श्रद्धा के साथ पिंडदान एवं पूजन अर्चन किया। जिसके बाद लोगों ने गंगा स्नान किया। लोगों ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन श्राद्ध कर्म करना फलदायी होता है। ज्योतिष आचार्य संतोष पाण्डेय ने बताया कि पितृ पक्ष के 16 दिनों के दौरान पितर धरती पर अपनों के पास आते है और अमावस्या को उनको विदाई दी जाती है। इस दिन श्राद्ध करने से पुण्य फल प्राप्त होता है। कहा कि माना जाता है पितरों के नाम की धूप देने से मानसिक शांति मिलने के साथ – साथ घर में भी सुख समृद्धि आती है और श्राद्ध करने वाले व्यक्ति के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है। शायद यही कारण रहा कि मां गंगा के तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस चक्रमण करती रही। इस अवसर पर सुनील जायसवाल‚ कृष्णानंद पाण्डेय‚ राकेश शर्मा‚ राजेश चौधरी‚ अजय पांडेय‚ विनायक पांडेय‚ झून्ना‚ कमल चंद्र बाबा जी आदि सहित दर्जनों पंडा एवं नाई घाट पर मौजूद रहे।