Skip to content

जनपद में 29 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण

गाजीपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। हर किसी को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद में मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें आज जनपद के 68 हजार लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 29 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें शासन की तरफ से 68000 का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य को अपने सभी कर्मचारियों की बदौलत पूरा करने की कोशिश की गयी।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 1932912 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबद ने 164165 लोगों का टीकाकरण कर जनपद में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं, वही दूसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर 138980, तीसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया 129027 लोगों का टीकाकरण करा कर अपना स्थान बरकरार किया हुआ है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के बीपीएम धीरज विश्वकर्मा ने बताया कि ब्लॉक में अब तक 99189 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। और शुक्रवार को मेगा कोविड-19 टीकाकरण के तहत 4500 टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 1661 लोगों को टीका लगा ।