ज़मानियां। स्थानीय बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने अपात बैठक कर तहसीलदार के मनमानेपूर्ण रवैया की निन्दा की और उनके कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि तहसीलदार द्वारा पत्रावलियों में मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है तथा दोनों पक्षों का बिना सुने आदेश पारित किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जिन पत्रावलियों में अवैध पैसा मिल रहा है, उसमें तत्काल आदेश पारित किया जाता है और जिनमें पैसा नहीं मिलता है उसमें आदेश लंबित रखा जाता है। इस आदेश के बाबत जब अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता एवं अधिवक्ता नरेंद्र कुमार राय की पत्रावलियों में हुए आदेश के सम्बन्ध में तहसीलदार से वार्ता किया गया तो उन लोगों की बात न सुनकर धौस जमाने लगे तथा कहने लगे कि जो मेरे मन में आएगा हम करेंगे। जिसके बाद अधिवक्ता उनके कार्यालय के पास बरामदे में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के इस कृत की घारे निंदा की तथा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तहसीलदार जमानियां के स्थानान्तरण तक सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा साथ ही प्रस्ताव की प्रतिलिपि उच्चाधिकारियों का प्रेषित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में तहसीलदार घनश्याम ने बताया कि उच्च न्यायालय के डायरेक्शन के क्रम में आदेश पारित किया गया है। अधिवक्ताओं द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता नरेन्द्र राय ,रवि प्रकाश, मेराज हसन, संजय यादव सचितानन्द सिंह, उदय नारायण सिंह ,घनश्याम सिंह, दिनदयाल, कमलकांत राय, सुनील यादव, फैजल होदा,अरुण कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे। बैठक का संचालन सचिव रामजी राम ने किया।