Skip to content

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का हुआ जोरदार स्वागत

जमानियां। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर निवासी लोकगीत गायक रजनीकांत यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव के द्वारा लखनऊ स्थित लोहिया सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का मनोनयन पत्र दिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर है।
रजनीकांत यादव जब बृहस्पतिवार को लखनऊ से पटना मथुरा ट्रेन से शाम को जमानियां पहुचे तो सैकड़ो समर्थक उनका स्वागत करने के लिए स्थानीय स्टेशन पर पहले से ही मौजूद रहे। इस दौरान जैसे ही रजनीकांत जमानियां स्टेशन पर उतरे की समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी होने लगी और माला पहनाकर स्वागत करने वालो का तांता लग गया। उत्साहित समर्थकों ने अपने नेता को कंधे पर बैठाकर प्लेटफार्म से बाहर निकाला। तत पश्चात मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ उन्हें हरपुर लाया गया। जहाँ सर्वप्रथम रजनीकांत ने अपने समर्थकों संग बाबा परशुराम व हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद चढ़ाया। प्रसाद ग्रहण कर रजनीकांत व समर्थक देर शाम अपने अपने घर के तरफ रवाना हुवे। अपने समर्थकों के उत्सव व जोश को देखते हुवे रजनीकांत काफी भावुक दिखे। इस दौरान रजनीकांत ने कहा कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ जी ने जिस उमीद व भरोसा के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है। उनके भरोसे को टूटने नही दूगा व पार्टी को नई ऊंचाई तक पहुचने के लिए हमेशा ततपर रहूंगा और 2022 में अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने में अग्रणी भूमिका निभाउंगा। इस दौरान स्वागत करने वालो में विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, प्रभु राम, कमलेश कुमार, सद्दाम खाँ, गोपाल यादव, शंकर शर्मा, प्रदीप यादव, पंकज निगम, शिवबचन, काशी यादव, पंकज यादव, संतोष पासी, कुंदन निगम, सतीश जायसवाल, मनोज रौनियार, धीरेन्द्र यादव, अंकित जायसवाल, दीपक यादव, राकेश कुमार, अभिषेक सिंह, आनन्द कुमार आदि लोग मौजूद रहे।