Skip to content

रामलीला का किया गया सजीव मंचन

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के पकड़ीतर के मैदान में हिन्द सेवा संघ व रामलीला समिति गहमर द्वारा गुरुवार को फुलवारी की लीला का सजीव मंचन किया गया।

रामलीला के सभी किरदारों ने अपना जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। महर्षि विश्वामित्र के साथ भगवान राम और लक्ष्मण के महाराजा जनक के राज्य मिथिला पहुंचने पर मिथिला नरेश इनका स्वागत करते हैं। मिथिला नगरी की शोभा देख अति प्रसन्न होते हैं और नगर भ्रमण की इच्छा प्रगट करते हैं। जब भगवान राम और लक्ष्मण नगर में भ्रमण कर रहे हैं तो वहां के नगरवासी दो सुंदर राजकुमारों की सुंदरता देख बहुत खुश होते हैं।इसी बीच राजा जनक की सुपुत्री जगतनन्दिनी मां सीता अपनी सखियों के साथ गौरी पूजन के लिए निकलती हैं और इन्हें देखती हैं तो देखती रह जाती हैं।
फुलवारी की लीला देर रात तक चलती रही।लीला को सम्पन्न कराने में ध्रुव नारायण सिंह, अवधेश सिंह, विद्याभूषण उपाध्याय, श्याम नारायण उपाध्याय, तेज नारायण उपाध्याय, हृदय नारायण उपाध्याय, चंदन, अनुज उपाध्याय आदि का प्रमुख सहयोग रहा।