गहमर(गाजीपुर)। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर पूरे दिन दर्शन पूजन करने हेतु श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। क्षेत्र के अलावा समीपवर्ती बिहार एवं जनपद से सटे अन्य जनपदों से श्रद्धालु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से पहुंच मां का दर्शन कर अपने तथा अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। अलसुबह से ही दर्शनार्थियों के आने जाने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर मां के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दर्शन पूजन किए।
नवरात्र के दूसरे दिन मंदिर परिसर में लोग अपनेे छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराते दिखे। आज नारियल, प्रसाद,मनिहारी एवं जलपान की दुकानों पर काफी रौनक दिखी। हालांकि कोरोना का असर भीड़ पर साफ दिख रहा था। हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी नजर आई। वही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन तथा चौकी इंचार्ज कामाख्या राजेश मिश्रा अपने महिला तथा पुरुष कांस्टेबलों के साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते नजर आए। मंदिर के महंत आकाशराज तिवारी ने बताया कि मंगला आरती से 3 बजे तक लगभग साढ़े पांच हजार भक्तों ने मां का दर्शन किया।