गहमर(गाजीपुर)। शारदीय नवरात्र के पंचमी के दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर मुंडन संस्कार कराने वालों के साथ साथ दूरदराज से दर्शन को आए श्रद्धालुओं के काफी भीड़ रही। मां के दर्शनार्थ हेतु अलसुबह से दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ वो देर शाम तक चलता रहा।
क्षेत्र के गांव के साथ साथ समीपवर्ती जनपदों एवं बिहार प्रांत के लोगों ने मुंडन संस्कार कराने के साथ साथ मां के दर्शन पूजन किए। भक्तों द्वारा मां के गगन भेदी जयकारे से पूरा परिसर भक्ति में हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक त्रिवेनीलाल सेन अपने हमराहियों के साथ साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते नजर आए। मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी के मुताबिक दोपहर करीब 12:00 बजे तक 40000 लोगों ने मां के दर्शन किए।