Skip to content

गंगा में डूबे किशोर का 28 घंटे बाद मिला शव

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के नरवा घाट पर रविवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान डूबे राहुल उपाध्याय का शव करीब 28 घंटे बाद थाना क्षेत्र के बारा गांव के समीप गंगा में उतराया हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

ज्ञात हो कि नरवा घाट पर रविवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान स्थानीय गांव के गंगाराम बाबा पट्टी निवासी राहुल उपाध्याय (17) पुत्र दिनेश उपाध्याय अपने एक दोस्त के साथ रविवार की सुबह नरवा घाट पर गंगा जल लेने के लिए गया हुआ था तो दोनों लोग गंगा स्नान करने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल का दोस्त स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने लगा तो राहुल ने उसे बचाने की कोशिश की तो राहुल भी गहरे पानी मे चला गया। गंगा स्नान कर रहे लोगो ने किसी तरह राहुल के दोस्त को तो बचा लिया लेकिन राहुल डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन गंगा घाट पर पहुचे। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन मौके पर पहुच कर पी एस सी को सूचना दी , पी ए सी के जवानों ने वोट के जरिये युवक को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। करीब 28 घंटे बीत जाने के बाद किसी ने एक शव को गंगा में उतराया देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुचे परिजन और पुलिस ने शव को घाट पर लाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजन को सुपुर्द कर दिया।