गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, विशेश्वरगंज, महुआबाग, सदर में पोषण के साथ-साथ विधिक साक्षरता शिविर तथा विश्व छात्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया एवं आयोजित शिविर में कामायनी दूबे पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर सोना सिंह सी0डी0पी0ओ0 सदर, अभिनाश राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र गाजीपुर, कमलावती यादव, मुख्य सेविका, अंजु कुशवाहा, आगंनवाड़ी कार्यकत्री, आशा पटेल, आगंनवाड़ी कार्यकत्री, सरोज भारती, सहायक अध्यापक, रितेश सिंह, प्रधानाचार्य, प्रदीप कुमार पाण्डेय, सहायक अध्यापक, उपेन्द्र यादव, कम्प्यूटर आपरेटर, मो0 मेराज, कम्प्यूटर आपरेटर, श्रीकांत सिंह, जिला स्काउट शिक्षक, मो0 नफीसुर्रहमान, प्रधानाचार्य अध्यापक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के वरिष्ठ लिपिक श्री जयप्रकश राम एवं पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) राकेश कुमार पाण्डेय, सत्य प्रकाश एवं शशि प्रकाश उपस्थित थे।
सचिव महोदया द्वारा विश्व छात्र दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन की प्रेरणा प्रद कहानियां बच्चों को बताया तथा उनके संघर्षपूर्ण जीवन, राष्ट्र के लिए योगदान, भारतीय अंतरिक्ष यान एवं मिसाइल तकनीकी के विकास में उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया तथा विधिक साक्षरता एवं सहायता/जागरूकता कार्यक्रम एवं डोर टू डोर अभियान एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया एवं पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल वितरीत किया गया।
डोर टू डोर कैम्पेन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति, जखनियां, गाजीपुर के परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर श्री सूरज कुमार यादव, उपजिलाधिकारी, जखनियां, श्री संजय कुमार राय, तहसीलदार, जखनियां, सी0ओ0 एवं विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा संतोष कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांट कर विधिक सहायता के बारे में बताया गया।
विकास खण्ड रेवतीपुर, भांवरकोल, करण्डा, कासिमाबाद, सदर, के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिरनपुर में योजना स्वयं सहायात समूह की महिला अध्यक्ष ने समूह से मिलने वाली सहायता एवं महिलाओं को स्वरोजगार के बारे में बताया जिसमें समूह की सभी महिला सदस्य उपस्थित रही। देवकली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खानकाहकलां, चकेरी उपरवार, देवचंदपुर एवं बिरनों, के बी0एम0एम0 श्री जनार्दन कुमार एवं मनिहारी के ग्राम पंचायत हंसराजपुर समूह के साथ बैठक की गयी। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें मनिहारी ब्लाक के बी0एम0एम0 श्री राजेन्द सिंह और 10 समूहों की सारी महिला शामिल होकर लीगल सहायता/जागरूकता कार्य के बारे में जानकारी दी गयी।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद के सदस्य श्री चंदन कुमार एवं मोजिब खां, पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सेवा, प्री-लिटिगेशन, लोक अदालत में समाधान के अवसर तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि की विधिक जानकारियांे से अवगत कराया गया।
विधिक सहायता/जागरूकता कार्यक्रम एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को तहसील विधिक सेवा समिति, सेवराई के पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) सुश्री शिल्पी सिंह द्वारा सेवराई में डोर टू डोर कैम्पेन तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि की विधिक जानकारियांे से अवगत कराया गया तथा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल वितरीत किया गया।