गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2021-22 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत ऑनलाइन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर, 2021 तक ही निर्धारित है। पोर्टल पर परीक्षण में पाया गया कि जनपद में पिछड़े वर्ग के छात्रों द्वारा भरे गये कुल 26531 छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में से केवल 11543 आवेदन पत्र ही विद्यालयों द्वारा अग्रसारित किये गये गये है, और 14988 आवेदन पत्र अग्रसारण हेतु लम्बित है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अन्तिम तिथि शासन द्वारा 21 अक्टूबर, 2021 तक निर्धारित की गयी है। परीक्षण में पाया गया कि जनपद में वर्तमान में अब तक मात्र 20948 छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ही भरे गये है, जो गतवर्ष की तुलना में काफी कम है। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त छात्रवृत्ति वेबसाईट बन्द हो जायेगी, और छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना/अग्रसारण किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा।
जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर स्तर के समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सूचित कर दें कि जिनका प्रवेश शैक्षिक वर्ष 2021-22 में हो गया है वह सभी पात्र छात्र-छात्रायें उपरोक्त निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें, एवं समस्त शिक्षण संस्थायें छात्रों के भरे गये सभी पात्र आवेदन पत्रों का मिलान करते हुए, निर्धारित तिथि तक आनलाइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। अन्यथा सम्बन्धित छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगंे।