गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय चित्तनाथ घाट पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गंगा संरक्षण पर सांस्कृतिक एवं गंगा आरती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण सिंह ने कहा कि मां गंगा केवल नदी नहीं बल्कि भारत की जीवन रेखा है। भारत के प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र संगठन पूरे देश में 75 लाख किलो प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करने जा रहा है। गाजीपुर को 18000 किलो का लक्ष्य दिया गया है जिसको यहा पर जिला प्रशासन एव अन्य सभी के द्वारा मिल रहे भरपूर सहयोग से लक्ष्य से अधिक से अधिक प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित होगा ।उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज यदि अपना सर्वस्व बलिदान देकर देश को आजाद करा सकते हैं तो क्या हम अपने घर के आस-पास सफाई कर देश को गंदगी गंदगी मुक्त नहीं कर सकते हैं ? जरूर कर सकते हैं, आवश्यकता है इसे व्यावहारिक जीवन में प्रतिदिन अमल में लाने की। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ जहां मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई है वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण संरक्षित भी हुआ है। यहां तक की मां गंगा सहित देश की तमाम नदियां स्वतः काफी हद तक स्वच्छ एवं निर्मल हुई है।उन्होंने स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करने की सभी से अपील की।
सामाजिक वानिकी वन प्रभाग गाजीपुर के प्रभागीय निदेशक प्रदीप कुमार ने मां गंगा के महिमा पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन मानस को गंगा में हो रहे प्रदूषण से सचेत किया और कहा कि जहां तक संभव हो सके मां गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा बेहतर आयोजन की सराहना की ।
गंगा समग्र की काशी प्रांत की संयोजक एवं समाज सेवी श्रीमती इंद्राणी सिंह ने सभी को प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि सब्जी या बाजार से अन्य सामान कपड़े के झोले में लाने की पहले की तरह आदत डालें। प्लास्टिक को सड़ने में कम से कम 300 साल लगते है। प्लास्टिक धरती को रिचार्ज होने देने में सबसे अधिक अवरोधक है।
खुशबू वर्मा एवं टीम के द्वारा मां गंगा की दुर्दशा पर प्रस्तुत नाटक लोगों के हृदय को छू गया । कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति एवं मां गंगा का करुण क्रंदन आज की पीढ़ी के लिए भविष्य का स्पष्ट संदेश दे गया कि अभी भी वक्त ह चेत जाइये। प्रसिद्ध भोजपुरी गायक राकेश कुमार, माला सागर एवं अनिल श्रीवास्तव वेदांती के गीतों ने भी सभी को चेत जाने का संदेश दिया ।सुबोध कनौजिया एवं टीम द्वारा सभी रिश्तो में सर्वश्रेष्ठ रिश्ता जन्म देने वाली मां के साथ गंगा मां को बताते हुए भाव विह्वल गीत प्रस्तुत कर सभी को आत्म विभोर कर दिया।
इस अवसर पर गंगा संरक्षण एवं आजादी के अमृत महोत्सव मे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वन विभाग की ओर से सम्मानित किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव एवं समाजसेवी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी निर्गुण दास केसरी ने किया। अंत में मां गंगा की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बृजेश श्रीवास्तव डीपीओ, विजय कुमार वर्मा अध्यक्ष व्यापार मंडल, सुनील कुमार सोनी अध्यक्ष नगर मानवाधिकार, अनिल वर्मा सभासद, अर्जुन सेठ वरिष्ठ भाजपा नेता, विजय वर्मा रोटरी क्लब, आदित्य प्रकाश प्रबंधक डीएवी इंटर कॉलेज, संजय गुप्ता उमंग फाउंडेशन, बावन दास पुरोहित बटेश्वर नाथ मंदिर, राजेश वर्मा अध्यक्ष गंगा सेवा समिति चितनाथ घाट, रामाधार यादव, संतोष वर्मा महामंत्री सराफा व्यापार मंडल, बद्री प्रसाद केसरी वरिष्ठ भाजपा नेता, संजय वर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष आर्य समाज सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।