Skip to content

एक नवम्बर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान की होगी शुरूआत-एसडीएम

जमानिया। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त बीएलओ के साथ बैठक की गई। जिसमें चुनाव से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि एक नवम्बर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। जिसमे 7, 13, 21 एवं 28 नवम्बर को बूथ पर विशेष अभियान चलेगा। जिसका हिस्सा बनने के लिए लोगो को प्रेरित करे। बीडीओ हरिनारायण ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक लोगो का नाम मतदाता सूची में जोड़े और मृतकों का नाम सूची से काटा जाए। इसके साथ कि एक से अधिक स्थान पर जिन लोगो का नाम है उनका यह सुनिश्चित किया जाए कि सिर्फ एक जगह पर ही उस मतदाता का नाम रहे। इस पूरे प्रक्रिया में सभी का भौतिक सत्यापन जरूर करें ताकि भविष्य में आरोप-प्रत्यारोपों से बचा जा सके। तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि बीएलओ की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे वोटर के नाम, पते का सत्यापन आदि कार्य पूरी पारदर्शिता से करें। साथ ही किसी के दबाव में कोई कार्य न करें यदि कोई दबाव बनाता है तो अवगत कराएं ताकि विधक कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर एबीएसए प्रभाकर यादव, एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे, राहुल कुमार, विजय यादव, छाया देवी आदि सहित सहित बीएओ मौजूद रही।