Skip to content

रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जमानियाँ। कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन के तहत रेल रोकने की घोषणा के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस बल मुस्तैद रही।

सीओं हितेन्द्र कृष्ण की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। रेल रोकने के लिए कोई भी किसान संगठन व राजनीतिक दलों के नेता स्टेशन पर नहीं पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर, रेलवे क्रासिंग आदि जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।
स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षा के मददेजनर कोतवाली पुलिस के साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी संगठन ट्रेन परिचालन में बाधा उत्पन्न न कर सके।