जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार की अध्यक्षता एवं राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा के संयोजकत्व में महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।
जयंती कार्यक्रम के संयोजक ने कहा कि वाल्मीकि संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता रहे जिन्हें आदि कवि का गौरव प्राप्त है। इनके द्वारा रचित इस महाकाव्य के माध्यम से राम के चरित्र के आधार पर हम सामान्य मानवों को अपने जीवन में सत पथ का आग्रही एवं कर्तव्य निष्ठ होना चाहिए।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में महाविद्यालय आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार राय भूगोल विभाग के अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर राम लखन यादव हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर बिपिन कुमार प्रदीप कुमार सिंह एवं विभिन्न शिक्षार्थियों ने संबोधित किया। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने कहा कि महर्षि का जीवन हमें यह संदेश देता है कि सुधरने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती।मनुष्य होने के नाते हमें मानवीय संवेदना और परदुख कातरता के भाव से ओतप्रोत होना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें सत पथ का आग्रही बनाता है मैं महान ऋषि को नमन करते हुए उनके संदेश को जीवन में उतारने की आप सभी से अपील करता हूं। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।