जमानियां। स्थानीय विकास खंड पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अक्टूबर से शुरू होगा। जिसको लेकर विकास खंड स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण के लिए विकास खंड सभागार को चयनित किया गया है। विकास खंड में ग्राम प्रधानों की संख्या 84 है। जिस कारण से पहले दिन 41 तथा दूसरे दिन 43 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान द्वारा ही प्रतिभाग किया जायेगा। इसमें अन्य किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में साहित्य पुस्तिका एवं शासनादेश में इंगित प्रशिक्षण किट प्रशिक्षण से पूर्व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभागियों को बैठने हेतु कोरोना प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समुचित स्थल का चयन कर लिया गया है और कक्ष की साफ सफाई सहित सेनिटाईज कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मास्क का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा। एडीओ पंचायत अरुण कुमार दुबे ने बताया कि साफ सफाई एवं सेनेटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है 21 एवं 22 को प्रशिक्षण होगा। संख्या अधिक होने के कारण दो दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। सभी प्रधानों को सूचित कर दिया गया है।