Skip to content

गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान एवं गंगा आरती का हुआ आयोजन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वधान में गंगा संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत विकासखंड भांवरकोल के लोहार पुर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया।

स्वच्छता अभियान की शुरुआत द्वारिकाधीश मठ योगी वीर बाबा घाट पर चला जिसमें स्वयंसेवक गंगा दूत एवं ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करने का कार्य किया गया तत्पश्चात मठ अध्यक्ष खरपत्तू जी महाराज द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती उतारी तथा गंगा के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने का संकल्प लिया
नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे जनपद में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत स्पेयरहेड सदस्य और गंगा दूतों के द्वारा गंगा जागरूकता से संबंधित अभियान चलाया जा रहा है गंगा घाटों पर आरती का आयोजन किया जा रहा हम सभी को साथ आकर गंगा को मां गंगा बनाने की दिशा में कार्य करना है हम सभी भारतीयों का सपना है की हमारी गंगा और हमारा भारत स्वच्छ हो एवं अपने जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाना है श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल 17000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है
स्पेयरहेड सदस्य अमित रस्तोगी ने कहा कि हम सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं तथा इस अभियान में युवा वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
इस अवसर पर हीरालाल ,आशीष राम वन दरोगा, अशोक भारती वनरक्षक ,दीपक कुमार यादव वनरक्षक, पारसनाथ यादव प्रशिक्षक, शंकर यादव ,बबली यादव राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विशाल यादव ,अमित रस्तोगी, राहुल इत्यादि लोग उपस्थित थे