Skip to content

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का हुआ प्रशिक्षण

जमानियां। स्थानीय विकास खंड पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को शुरू हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत खंड विकास अधिकारी हरिनरायन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया और कहा कि सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों को पंचायत के कार्य के बारे में अवगत कराना है। जानकारी के अभाव में जनप्रतिनिधि लोगों के लिए सही ढंग से कार्य नहीं कर पाते हैं। इसी कारण से विकास कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित कराया जा रहा है। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से आये प्रशिक्षक कन्हैया राम ने पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्राम प्रधानों की भूमिका‚ विकास योजना बनाना आदि के बारे में जानकारी दी। वही प्रशिक्षक चन्द्रप्रकाश ठाकरे ने केंद्रीय वित्तीय एवं राजस्व आयोग‚ ग्राम सभा आय के श्रोत‚ सामुदायिक सहभागिता‚ मॉडल पंचायत बनाने आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षक इशान्त कुमार ने मॉडल पंचायत को मिलने वाले केन्द्र एवं राज्य सकारी प्रस्तावित पुरूस्कार‚ स्वच्छ भारत मिशन‚ संचारी रोग से बचाव के बारे में ग्राम प्रधानों को जानकारी दी। इसके बाद लखनऊ से आये प्रशिक्षकों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का फीड बैक नोट किया। पहले दिन 41 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से आडियों वीडियो तरीके से दिया गया। कार्यक्रम के आखिर में एडीओ पंचायत अरूण कुमार दूबे ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर मदन सिंह यादव‚ करमेइलाही‚ रामजी राम‚ ललन पासवान‚ अशोक कुमार यादव‚ ललिता प्रसाद‚ अनिल यादव‚ सुनील कुमार‚ मनोज यादव‚ राकेश कुमार‚ छविनाथ‚ मिर्जा शमशाद बेग‚ राजेश्वर सिंह यादव‚ विग्गन सिंह आदि मौजूद रहे।