Skip to content

देशी तमन्चा व कारतूस के साथ एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जमानिया। स्थानीय थाना में दर्ज मुकदमा धारा 3/25 आर्स एक्टव 411 भादवि के वांछित को पकड़ने में पुलिस को शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने तथा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय मय पुलिस बल पाण्डेय मोड़ के पास से अभियुक्त नागेन्द्र राजभर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से .315 बोर का एक तमन्चा देशी, दो कारतूस एवं  मोबाइल बरामद की गई है। इस सम्बंध में कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभियुक्त नागेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 मुन्ना राजभर है जो थाना क्षेत्र के निवासी लहुवार गांव का रहने वाला है। इसके विरोध थाना में अपराधिक मामला दर्ज था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बरामदगी- एक अदद तमन्चा देशी नाजायज 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल विवो का बरामद।

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 319/2021 धारा 3/25 आर्स एक्टव 411 भादवि थाना जमानियाँ जनपद-गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 295/2021 धारा 392 आईपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 543/2021 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 20/2021 धारा 392 आईपीसी थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
5. मु0अ0सं0 308/2021 धारा 392 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम-

1. एसएचओ सम्पूर्णानन्द राय प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियाँ गाजीपुर।
2. उ0नि0 नन्दलाल कुशाहा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।
3. हे0का0 बालेन्द्र शर्मा थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।
4. का0 क्रान्ति सिंह थाना जमानियाँ गाजीपुर।
5. का0 प्रवीण कुमार थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।
6. का0 मनीष कुमार तिवारी थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर।