Skip to content

स्वच्छ जल डॉल्फिन दिवस पर गंगा रन का हुआ आयोजन

गाजीपुर। जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं नमामि गंगे के अन्तर्गत रविवार को स्वच्छ जल डॉल्फिन दिवस (Fresh Water Dolphin Day) के शुभ अवसर पर “Ganga Run” का आयोजन किया गया।

प्रदीप कुमार प्रभागीय निदेशक / सदस्य सचिव जिला गंगा संरक्षण समिति गाजीपुर के द्वारा प्रातः 8ः00 बजे हरी झण्डी दिखाकर “Ganga Run” प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। “Ganga Run” ( गंगा रन ) मे स्थानीय स्कुल / कालेजों के छात्र, स्थानीय जन, वन विभाग का स्टाफ एवं नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्सी ने प्रतिभाग किया। गंगा रन प्रतियोगिता कुल 05 किमी० की थी। प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माँ गंगे एवं डॉल्फिन के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलायी गयी। प्रभागीय निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा सम्बोधन में गंगा की स्वच्छता एवं डाल्फिन के सम्बन्ध मे बताया गया एवं इस हेतु जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर स्थानीय लोग, वन स्टाफ एवं वालंटियर्स उपस्थित रहे।