Skip to content

लेखपालों का प्रतिनिधि मंडल पहुँचा कोतवाली

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर नई बस्ती मोहल्ला स्थित बब्बनपुर मौजा में एक मूर्ति को रखने को लेकर बीते 13 अक्टूबर को हुए विवाद में लेखपाल के साथ हुई मारपीट के मामले में सोमवार को लेखपालों का प्रतिनिधि मंडल कोतवाल से मिला। जिस पर कोतवाल ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चितरंजन चौहान ने कहा कि लेखपाल के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट किया जाना कही से उचित नहीं है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कई कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज किशोर ने कहा कि यदि लेखपाल के साथ अभद्रता की जाएगी तो क्षेत्र में काम करना असंभव है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो अधिकारी कर्मचारी से शिकायत कर समस्या का समाधान करा सकता है। लेकिन सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली गलौज करना उचित नही है। तहसील अध्यक्ष राम राज राम सहित अन्य मौजूद प्रतिनिधि मंडल ने एक स्वर में कहा कि यदि गिरफ्तारी नही होगी तो सभी कार्य को बंद कर 28 से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि दिन पर दिन राजस्व कर्मियों में घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। जिस पर कोतवाल संपूर्णानन्द राय ने कहा कि दो दिन के अंदर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस अवसर पर जिला मंत्री लाल चन्द राम‚ कोषाध्यक्ष लालजी चौहान‚ उपमंत्री संदीप‚ तहसील अध्यक्ष राम राज राम‚ विनित सिंह‚ विजय कुमार आदि मौजूद रहे।