गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर्व को हर्षाेउल्लासपूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित करने, स्ट्रीट वेण्डर/पथ विक्रेताओ को सामग्री विक्रय कर उन्हे अपनी आय बढाने हेतु एक प्लेट फार्म देकर जनपद स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेले के आयोजन एंव अबतक किये गये कार्याे के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सोमवार की सांयकाल कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उन्होने बताया कि यह मेला जनपद के समस्त नगर पालिका क्षेत्रो में नियोजित रूप से चयनित स्थानो पर लगाया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप दीपावली मेले का आयोजन 28.10.2021 से मेला का शुभारम्भ किया जायेगा जो दिनांक 04.11.2021 को दिपावली पर्व तक चलेगा। इस हेतु समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियेां को निर्देश दिया कि मेले के आयोजन हेतु पूरी भव्यता के साथ मेला का उद्घाटन अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाये। उन्होने इस मेले में पटरी विक्रेताओ हेतु उपयुक्त स्थल चयन, फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच, दर्शको हेतु पर्याप्त स्थान की सुविधा एवं पार्किग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागो, द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित शासन की लाभपरक योजनाओ एवं उपलब्धियों से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये जायेगंे। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थ्या, साफ-सफाई, कोविड एंव अन्य प्रकार के संक्रामक विमारियों से बचाव की समुचित व्यवस्था, स्थल पर नियमित रूप से सेनेटाईजेशन कराने के साथ ही स्वच्छ पेयजल एंव अन्य जनसुविधाओ का समुचित प्रबन्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधिक्षक ग्रामीण, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसी क्रम मेें आज जिलाधिकारी एम पी सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दिपावली मेले के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिपावली मेले में 13 विभागो द्वारा शासन की योजनाओ एवं उपलब्धियों से सम्बन्धित स्टाल लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों की सुविधा के लिए लंका मैदान में ही सारी व्यवस्थाओं के साथ निःशुल्क स्थान उपलब्ध जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर में जहां भी ऐसे स्थान है, जहां भी रेहड़ी-पटरी वाले दुकान लगाते है, उन लोगों को सरकार की तरफ से निःशुल्क लंका मैदान में दुकान लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे कि उनके आय में वृद्धि हो सके और कही भटकना न पड़े। दुकान लगाने के लिए उन्हें कतारबद्ध आठ बाई दस, या दस बाई बारह का स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। बाहर पटिट्का लगाया जाएगा, जिस पर दुकान संख्या, दुकानदार का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होगा। किस कतार में कौन दुकानदार है, उसका भी जिक्र होगा। यहां पर फायर सर्विस, स्ट्रीट लाइट के साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि परिवार और बच्चों के साथ आए लोगों का मनोरंजन हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में कोविड टीकाकरण की टीम भी लगायी जायेगी तथा प्रातः 09 से रात 09 बजे तक प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जिन लोगो द्वारा अभी तक टीकाकरण नहीं कराया गया है, वह टीकाकरण अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पटाखे की दुकान लंका मैदान में न लगकर दूसरे स्थान पर लगेगी। उन्हीं पटाखों की बिक्री होगी, जो सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार की गाईड लाइन में है, तथा जो पटाखे जीवन के लिए नुकसानदायक नहीं है, वही बिकेंगे।