ज़मानियां। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट कर त्रुटिहीन बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा। इसको लेकर विकास खंड सभागार में मंगलवार को बीएलओ एवं सुपरवाईजरों एवं पदाभिहित अधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमें पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी दी गई।
उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन एक नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान एक जनवरी 2022 की आर्हता के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां लेने के साथ ही वोटर लिस्ट में पात्रता के आधार पर नाम जुड़वाने, नाम हटवाने व नाम पता की त्रुटि सही कराने को चार विशेष बूथ अभियान दिवसों का आयोजन भी होगा। बीडीओ हरीनरायन ने कहा कि इस विशेष बूथ अभियान के दौरान 7 नवंबर रविवार, 13 नवंबर शनिवार, 21 नवंबर रविवार व 28 नवंबर रविवार को सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर मौजूद रह कर जनता को नामावलियों का नि:शुल्क निरीक्षण किया जाएगा सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव‚ निर्वाचन सहायक‚ राहुल कुमार‚ मुकेश दूबे‚ समरजीत सिंह यादव‚ धर्मराज सिंह‚ अरविन्द कुमार‚ छाया देवी‚ सुखरानी देवी‚ रिंकी सिंह‚ मंजू यादव‚ रेशमा बानो‚ राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।