गाजीपुर। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 29.10.2021 को सिटी रेलवे स्टेशन, गाजीपुर के प्लेटफार्म पर स्थापित KIOSK पर महिला अधिकारों से संबंधित Flex Sheet के पोस्टर/बैंनर छपवाकर लगवाया गया।
स्थापित किये गये KIOSK पर महिला अधिकारों एवं उनके संरक्षण से संबंधित प्रावधानों के हैण्ड बिल/लिफलेट्स एवं पम्फलेट्स का वितरण रेवले स्टेशन प्लेटफार्म, सार्वजनिक स्थान, बस स्टैण्ड पर उपस्थित लोगो को राकेश कुमार पाण्डेय, पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा वितरित किया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत विकास भवन एवं जिला पंचायत भवन में भी प्रर्दशनी लगी है। विधिक सहायता/जागरूकता कार्यक्रम को मोबाईल वैन यू0पी0-112 परियोजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों द्वारा पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया। नालसा मोबाइल ऐप योजना एवं डोर टू डोर कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील विधिक सेवा समिति, सैदपुर रणजीत कुशवाहा, पी0एल0सी0 सैदपुर कंचन मौर्या, पी0एल0सी0 सैदपुर एवं चंदन यादव, पी0एल0वी0 सैदपुर द्वारा स्थानीय लोगों को पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल बांटकर जागरूक किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति, जखनियां के तहसील महोदय के आदेश के अनुपालन में संतोष कुमार यादव, पी0एल0वी0, जखनियां के द्वारा विधिक जागरूकता एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया तथा विधिक जागरूकता व विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित लोगो को पम्फलेट/लिफलेट्स, हैण्डबिल वितरीत किया गया तथा शिल्पी सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक, तहसील विधिक सेवा समिति, सेवराई के अन्तर्गत भदौरा में सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया। गाजीपुर के समस्त विकास खण्ड अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने ब्लााक में ग्राम पंचायत स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे मेंउपस्थित लोगों को बताया गया।