Skip to content

प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे रायल पैलेस बंशीबाजार मे 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक नियत मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण मे विधान सभा जंगीपुर, विधान सभा सदर, विधान सभा जखनियां, विधान सभा सैदपुर एवं  विधान सभा जहूराबाद के बी0एल0ओ0, पदाभिहीत अधिकारी, सुपरवाइजर, ए0इ0आर0ओ0 को प्रशिक्षण तीन पालियो मे दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्रामपंचायत की बैठक बुलाकर उसमें मतदाता सूची पढ़ी जाय, पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने, पूर्व से अंकित प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन, फोटो अथवा फोटो पहचानपत्र की त्रुटियों का निराकरण, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं डेड मतदाताओं के नाम का निरस्तीकरण, दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने आदि की कार्यवाही की जाय तथा नियत तिथि पर बैठक के उपरान्त समस्त उपस्थित व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाई जाए। उन्होने सभी बी0एल0ओ0 को गरूण एप एवं वोटर हेल्प लाईन डाउनलोड करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी कार्मिक द्वारा धर्म, जाति, सम्प्रदाय, वर्ग विशेष पर टिप्पड़ी न करते हुए कार्य करेगे इसके अलावा किसी भी राजनैतिक पार्टी के दबाव एवं प्रलोभन मे आकर कोई ऐसा कार्य न करें जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईड का उल्लंघन न होने पाये। इसके अतिरिक्त 01 नवम्बर 2021 को प्रत्येक ग्रामपंचायत में मतदान के महत्व  एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के सम्बन्ध में रणनीति पर चर्चा की जाय। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अभियान की विशेष तिथियां-07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 27 नवम्बर नियत हैं। इन तिथियांे पर प्रत्येक बी0एल0ओ0 एवं अधिकारियों द्वारा पोलिंग स्टेशन पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। अभियान के व्यापक प्रचार‘-प्रसार एवं मतदाता जागरूकता को लेकर जनपद के सभी स्नातक एवं परास्नातक विद्यालयों में 01 नवम्बर को मतदान के महत्व पर संक्षिप्त परिचर्चा की जाएगी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त समस्त छात्र-छात्राओं से निर्धारित प्रारूप पर अंडरटेकिंग भरवाई जाए कि पात्र होने की दशा में उनका एवं सभी परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है और उनके द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान के महत्व के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए मतदान में भागीदारी के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन, दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। 20 दिसम्बर, 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 05 जनवरी,2022 को सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी हैं जिसमें 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2021 (शनिवार) निर्धारित की गयी है। उक्त विशेष अभियान तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क पुनरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त प्रकार के फार्म सहित पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक उपस्थित रहेगें। पुनरीक्षण अवधि मे प्राप्त दावे व आपत्तियों को ससमय निर्धारित प्रारूप 6,7,8 एवं 8 ए पर संबंधित बूथ के बी0एल0ओ0/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि आयोग द्वारा निर्धारित तिथियो के अन्तर्गत उनके निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करायी जा सके। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम चिन्हित करके उनसे फार्म-6 अवश्य भरवा लिया जाय। यह प्रयास किया जाय कि नये अर्ह मतदाताओं के नाम विधान सभा निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित होने से छूट न जाय।