गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने भारत की यशस्वी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं कॉंग्रेस जनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एकता संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
आज रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष लाल साहब यादव के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर स्थानीय रोडवेज परिसर स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण व जिला कांग्रेस कमेटी सिटी स्टेशन रोड के कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया इस अवसर पर श्रीमती गांधी के सरदार वल्लभभाई पटेल जो भारत के गृह मंत्री थे उनकी चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लाल साहब यादव ने सिटी रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम में कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। श्रीमती गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों देश के ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने विश्व में भारत का लोहा मनवाया।
जिला प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें लौह पुरुष और सरदार जैसी उपाधियों से नवाजा गया, आज हम जिस कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले विशाल भारत को देख पाते हैं , उसकी कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल के बिना शायद पूरी नहीं हो पाती उन्होंने ही देश के छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एककर भारत में सम्मिलित किया। इंदिरा गांधी ने देश में विकास की गंगा बहाई और एकता और अखंडता पर जोर दिया। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता की वजह से वह दो दशक तक देश की प्रधानमंत्री रही । और अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए उन्होंने 2 दशकों तक देश को मंदी से बचाए रखा और देश को अधिक मजबूत बनाने के लिए इंदिरा गांधी ने कई प्रयास भी की थी , इसके अलावा देश में पहला परमाणु विस्फोट करने का श्रेय भी मुख्य रूप से इंदिरा गांधी को ही जाता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कुसुम तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी ,ओम प्रकाश पांडे, राजेंद्र भारती,ओम प्रकाश पासवान, राजेश उपाध्याय, विश्वनाथ जायसवाल ,यासीन खान टीपू, मोनू ,अमरनाथ यादव, मीरा चौबे ,सुमन चौबे ,मुन्नी विश्वकर्मा ,कैलाशपति कुशवाहा, शैलेश मिश्रा, इंद्रावती पासवान ,मीलिन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
गहमर संवाददाता के अनुसार कांग्रेस कार्यालय भदौरा पर 10 बजे सुबह पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई और उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए, बरिष्ठ कांग्रेसी याहिया खां ने लोगों से इनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए, कहा, कि इंदिरा जी व सरदार पटेल की दृणता से सबक लेने की जरूरत है। उक्त सभा में लक्ष्मी कांत उपा, बाल्मिक सिंह, इरफान खान, बलवंत सिंह, विमलेश सिंह, राजेश शर्मा, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता श्याम नारायण कुश और संचालन जावेद खाँ ने किया।