Skip to content

मतदाता बनें और करें अनिवार्य मतदान-प्राचार्य डॉ.शरद कुमार

जमानियां। स्थानीय हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में विधानसभा क्षेत्र 379 जमानियां के मतदाताओं को अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक करने एवं 1 नवंबर 2021से 30 नवम्बर 2021तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण /मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम में जमानियां तहसील के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण हेतु प्रेरित करते हुए स्वयं तथा अर्ह अन्य लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की गई।

महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जमानियां तहसील प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने किया।इस अवसर पर लोकतंत्र में वोट के महत्व पर बोलते हुए राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिंहा ने भारतीय लोकतंत्र को दुनिया का सबसे खूबसूरत लोकतंत्र करार दिया।रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने पुरुषों के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या में कमी को निराशाजनक बताते हुए इनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराने एवं सभी चुनाव में अनिवार्य मतदान हेतु संकल्पित होने की बात कही। महाविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने प्रश्नावली विधि से इस प्रकरण की बारीकियों को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने सभी से इस अभियान में प्राण प्रण से हिस्सा लेने और लोकतंत्र को मजबूत करने को प्रतिबद्धता दुहराया।


स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता के संदर्भ में जिज्ञासा के विभिन्न प्रश्न कर उसके उत्तर प्राप्त होने से खुश नजर आए।संगोष्ठी को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह सहित स्वयं सेवक सेविकाओं ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात स्टेशन बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली को उपजिलाधिकारी एवं प्राचार्य तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डॉ विमला देवी, लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल आदि उपस्थित एवं सक्रिय रहे।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया जिसमें एन एस एस एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर्स की भूमिका सराहनीय रही।