गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, एम.पी.सिंह ने स्वीप योजना के अंतर्गत, अर्ह मतदाताओं के शत् – प्रतिशत पंजीकरण एवं निर्वाचन में उनकी सहभागिता ( Participation ) के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से आवश्यक सभी समितियों / सेल यथा स्वीप कोर कमेटी, मतदाता साक्षरता क्लब( Electoral Literacy Club ), मतदाता जागरूकता फोरम ( VAF ), दिव्यांग मतदाताओं हेतु कमेटी के गठन के संबंध में निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में विभिन्न समितियों के गठन किये गये है।
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में जेण्डर रेशियो, ईपी रेशियों, एज कोहार्ट, PwD (दिव्यांग) मतदाताओं तथा अन्य छूटे हुए अर्ह मतदाताओं को पंजीकृत किये जाने हेतु फोक्स्ड स्ट्रेटजी अपनाये जाने वोटर अवेयरनेस फोरम में गैर राजनैतिक स्टेक होल्डर्स बैंक, मीडिया आदि संस्थानों के साथ पार्टनरशिप करने व सोशल मीडिया का अधिकाधिक प्रयोग किये जाने के साथ ही सहयोगी संस्थाओं यथा एनसीसी, एनएसएस, रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोशिएशन, नेहरू युवा केन्द्र, सिविल डिफेन्स आदि का नियमित रूपसे प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार को राइफल क्लब, गाजीपुर में अपरान्ह 3.00 बजे से बैठक की जायेगी, जिसमें उक्त समितियों/संस्थाओं के प्रमुख अपने प्रगति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में स्वीप कार्य को गुणवत्तापूर्ण सफल संचालन हेतु उक्त बैठके बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए बैठक में प्रतिभाग किये जाने में किसी प्रकार की लापरवाही/विलम्ब कदापि नहीं होनी चाहिए।